Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर पंजाब के पूर्व कैबिनट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उप प्रधान अवतार हैनरी का बैठकों का दौरा जारी रहा। हैनरी ने आज वार्ड न 65 के बीएसएफ कॉलोनी,वार्ड 58 के अर्जुन नगर और विनय नगर,वार्ड न 60 के बीडीए एन्क्लेव के इलाकों में जनसभाएं की। इस दौरान हैनरी ने कहा की नार्थ हल्के की जनता ही हमारा परिवार है उन्होंने बताया की पिछले 5 वर्षो में उत्तरी हल्के में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसका लाभ सीधा क्षेत्र की जनता को मिला है हैनरी ने कहा हमने बिना किसी भेदभाव से हरेक जाति को गले लगाया है और पूरी ईमानदारी से जनता का पैसा जनता के विकास कार्यो पर खर्च किया है। उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिन्ह चन्नी ने विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मजबूत राजनीतिक शक्ति को बढ़ावा दिया है। अंत हैनरी ने कहा जिस तरह पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना रुझान दिखा रहे है उससे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इससे यह स्पष्ट है की पंजाब की जनता के सहयोग द्वारा विधानसभा चुनाव सन 2022 में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से दोबारा बनेगी।इस दौरान पार्षद राजविंदर सिंह राजा,पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पार्षद अवतार सिंह, डॉ भारद्वाज,राजिंदर मानक,अश्वनी गुप्ता,बलबीर सिंह बब्बू,अविनाश,सतपाल कलेर,राजिंदर कुल्लू,तिलकराज कोहली,रेशम,सोनू,दीपक भगत,आशारानी,लवप्रीत कोर,ध्यानो कोर,सीमा रानी,रजनी रानी,सुखजिंदर सिंह,संजीव सहदेव,सुनील कुमार,राकेश कुमार,तलविंदर सिंह,पियूष सिंगला,गुरविंदर सिंह,कमलजीत सिंह,मंजीत सिंह,कमलजीत शर्मा,प्रिंस शर्मा,सुखदेव सिंह,संतोख सिंह,गगन शर्मा,भूपिंदर सिंह,नरेश कुमार,बिट्टू,गोगा लाहोरिया,गुरदेव लाहोरिया,साबी लाहोरिया,यशपाल शर्मा,काला लम्मापिंड,तसरेम भूषण,गुरमीत सिंह,करण लाहोरिया,हेरी लाहोरिया,रूबी कश्यप,संजीव वर्मा,अमरीक वर्मा,कीमती लाल आदि मौजूद थे।