Jalandhar(S.K Verma):कांग्रेस के नेतृत्व वाले पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के शाशनकाल के 100 दिन पुरे होने पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने पंजाब निवासियों को बधाई दी और अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं का मुँह मीठा करवाया। इस मोके पर हैनरी ने कहा की इन 111 दिनों में राज्य सरकार जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं। हैनरी ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा लगातार केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल के दामों को देखते हुए चन्नी सरकार ने 10रु पेट्रोल और 5 रु डीज़ल का दाम कम कर ऐतिहासिक कार्य किए है। हैनरी ने कहा लगातार तीन बार विधायक बनकर कैबिनेट मंत्री बने चन्नी को सीएम बनाए जाने पर पंजाब के हर वर्ग को बड़ा सम्मान मिला है और इससे यह स्पष्ट है की कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों और मध्यम वर्ग के हको के लिए उनके साथ डट कर खड़ी है । उन्होंने कहा कि चन्नी के सीएम बनने से वह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी कांग्रेस को और मजबूत करेगी, वहीं चुनावी वायदों को पूरा करते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लेने की क्षमता में आएगी। अंत हैनरी ने कहा की चरनजीत सिंह चन्नी की अगुआई में राज्य में चार माह के दौरान सरकार इस कदर ऐतिहासिक कार्य किए हैं कि सन्न 2022 के चुनाव में लोग दोबारा कांग्रेस को फतवा देंगे। इस मोके पर पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पार्षद पति कुलदीप भुललर,पार्षद पति प्रीत खालसा,पार्षद पति माइक खोसला,कांग्रेसी नेत्री पवन सूरी, पार्षद पति रवि सैनी,विशाल गिल,जगजीत सिंह लक्की,अश्वनी गुप्ता,साब सिंह,युवा नेता गौरव शर्मा नोनी,मनीष राजपूत,सुमित बेरी,बलजिंदर बिल्लू,जतिंदर मॉर्शल,डॉ बी डी शर्मा,हैप्पी सागर,प्रदीप कुमार,टोनी,निरंजन दास,पोईण्द्र दत्ता,जीवन शर्मा,रमित दत्ता ,विजय कुमार,रमेश कुमार,परवीन राजा,करण कपूर,विजय सैनी,आशु,मणि धीर,लवप्रीत सिंह,काला पहलवान,अजय कुमार,बिट्टू सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।