Jalandhar(S.K Verma):अधरंग के बाद इलाज के लिए पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में दाख़िल 16 वर्षीय लड़के परिवार की मदद के लिए आगे बड़ते हुए ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से बीमार युवक के इलाज के लिए 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। सचिव रैड्ड क्रास जालंधर इन्द्रदेव सिंह ने गाँव ढड्डा, फ़िल्लौर में परिवार के साथ मुलाकात की और ज़िला प्रशासन और रैड्ड क्रास सोसायटी जालंधर की तरफ से 25 -25 हज़ार रुपए के दो चैक पीडित परिवार को सौंपे। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि उनके ध्यान में आया कि जालंधर ज़िले के 16 वर्ष के युवक मोहित को 13 फरवरी को अधरंग का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में दाख़िल करवाया गया, जिसके परिवार की हालत आर्थिक तौर पर ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में इस परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए यह प्रयास किया गया।घनश्याम थोरी ने समाज के कमज़ोर वर्गों की सहायता के लिए प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराते हुए परिवार को भविष्य में भी हर संभव मदद प्रदान करने का भरोसा दिलाया, जिससे उनको किसी किस्म का आर्थिक बोझ न सहन करना पड़े।