

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के लिए उनकी पत्नी ने भी चुनावी सभाएं शुरू कर दी है। आज सुबह विधायक हैनरी की पत्नी हरसिरत कौर ने चुनावी सभाएं शुरू करने से पहले कोट किशन चंद स्तिथ सती माता वृंदादेवी मंदिर में नतमस्तक होकर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मोके पर हरसिरत कोर ने कहा की हर कार्य को शुरू करने से पहले माता-पिता और ईश्वर का आशीर्वाद बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा उनके पति ने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है और उन्हें पूरा यकीन है की इस बार भी क्षेत्र की जनता उनके पति व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर हैनरी पर विश्वास जताएगी और दोबारा सेवा करने का मौका देगी।इस दौरान पार्षद वंदना भुलर,पार्षद पति कुलदीप भुलर,बबिता निक्की,परवीन ज्योति,कंचन शर्मा,रीतू जेटली,अनीता जयरथ,भूमिका सोंधी,कनिका सोंधी,सिम्मी शर्मा,तरुणा शर्मा,निधि सोंधी,महेश कालिया, टीनू सोंधी,काली मल्होत्रा,पूरभ मल्होत्रा,अनिल शर्मा,अजय शर्मा,विनय जेटली,सुखदेव भुललर,राजीव जयरथ,अनिल सैनी,मोनू सैनी आदि उपस्तिथ। थे