पुलिस थाने में पत्रकारों और यूट्यूबर को किया अर्धनग्न एसएचओ और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

0
291
पुलिस थाने में पत्रकारों और यूट्यूबर को किया अर्धनग्न एसएचओ और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
पुलिस थाने में पत्रकारों और यूट्यूबर को किया अर्धनग्न एसएचओ और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

New Delhi(Sukhprit Singh):सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत ही वायरल हो रही है यह फोटो मध्य प्रदेश के एक थाने की हैयह घटना बीते 2 अप्रैल को हुईयह एक बहुत ही निंदनीय घटना है इस फोटो में पुलिस थाने में खड़े अर्धनग्न पुरुषों के एक समूह जिसमें की एक स्थानीय यूट्यूब पत्रकार कनिष्क तिवारी को भी देखा जा सकता हैतिवारी के अनुसारउन्हें भी अन्य पत्रकारों के साथ गिरफ्तार किया गया थाजबकिएक कलाकार नीरज कुंदर के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे असल में यह मामला एक विधायक पुत्र से शुरू हुआथाविधायक का दबदबा उस क्षेत्र मेंइस प्रकार था की पुलिस परइस तरह का निंदनीय कार्य करने केआरोप लगे इस मामले में पुलिस और पत्रकारों का दोनों का ही अलग-अलग पक्ष देखने को मिला है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेइस मामले की सारी जानकारीतलब कर ली हैपुलिस पर यह आरोप है कि पुलिस ने जबरन धक्के देकर सभी पत्रकारों तथा यूट्यूबर को मारा पीटा तथा उनके कपड़े उतरवाए और थाने में उनका जुलूस निकलवाया गयातथा उन्हें धमकाया गया कि अगर विधायक और पुलिस के खिलाफ खबर लगाओगे तो पूरे शहर में चड्डी पहनाकर जुलूस निकालूंगा अर्धनग्न किए गए इन सभी लोगों परधारा 151 के तहत शांति भंग करने की कोशिश और सार्वजनिक रास्तारोकने की धाराएं लगाई गई हैंफोटो वायरल होते हीएसएचओ और एक सब इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here