Jalandhar(S.K Verma):मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ़ से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम डिप्टी कमिश्नर जालंधर को एक माँग पत्र दिया गया जिसमें पैगंबर मुहम्मद की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाले पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और बीजेपी लीडर नवीन जिंदल को तुरंत गिरफ़्तार करने की माँग के साथ टाइमस नाओ निउज चैनल पर बैन लगाने की भी माँग की गई है। नईम ख़ान ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और धर्म निरपेक्षता भारत की रीढ़ की हड्डी है व भारत के संविधान द्वारा सभी धर्मों को आज़ादी दी गई है और जब से भारत बना है तब से लेकर अब तक भारत का मुसलमान सरकार व संविधान के अधीन देश की तरक़्क़ी के लिए काम करता आ रहा है पर नूपुर शर्मा के बयान से मुसलमानों के दिलों में बहुत पीड़ा के साथ साथ ग़ुस्सा है क्योंकि पैगंबर मोहम्मद के नाम पर हर मुसलमान अपना सब कुछ लुटा सकता है यहाँ तक की अपनी शहादत भी उनके नाम पर दे सकता है इसलिए अगर नुपूर शर्मा व जिंदल को जल्द गिरफ़्तार नहीं किया गया तो हर मुसलमान सड़कों पर निकलेगा और प्रदर्शन करेगा ख़ान ने यह भी कहा कि नुपूर शर्मा के इस बयान से हमारे देश भारत की छवि पूरी दुनिया में ख़राब हुई है और दूसरे देशों के साथ हमारे रिश्ते भी ख़राब हुए हैं जिसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा पड़ेगा इस मौक़े पर उनके साथ जिला जालंधर युवा प्रधान सिकंदर, वसीम अकरम, हाफ़िज़ अशफाक व अन्य लोग मौजूद रहे