New Delhi(Sukhprit Singh):अपने घर से 4 दिन पहले गायब हुई एक लड़की का शव आसाराम के आश्रम में कई दिनों से खड़ी एक कार में से बरामद हुआ हैलड़की का शव मिलने सेहड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गईजानकारी मिलते हीपुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लियाशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैपोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही सारी सच्चाई सामने आ सकेगीपहली नजर में देखने पर यहहत्या करशव को छुपाए जाने का मामला लग रहा हैफिलहाल पुलिस नेकार तथा पूरे आश्रम कोपूर्ण रूप से सील कर दिया हैतथा गहनता से छानबीन शुरू कर दी हैबताया जा रहा है कि यह कार आश्रम में कई दिनों से खड़ी थी कार के अंदर से दुर्गंध आने पर आश्रम के चौकीदार ने गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव मिलाजिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस की टीम गाड़ी तथा आश्रम की गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैं ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके