Kartarpur(Sukhprit Singh):मशहूर गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के बहुत ही करीबी साथी हरवीर सिंह सोल जोकि गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का राइट हैंड माना जाता है को मोहाली पुलिस ने हथियारों समेत गिरफ्तार किया है हरवीर सिंह सोहल पेशे से एक गीतकार और गायक भी है गैंगस्टर भुल्लर का कोलकाता में एनकाउंटर होने के बाद यही उसके गैंग का काम चला रहा था हरबीर सिंह सोहल पंजाबी सिंगर और उसके साथ अमृतपाल सिंहजोकि बस्सी पठाना का रहने वाला हैवह भी हरवीर सिंह के साथ रह रहा थापरंतु वह पुलिस से बचकर भाग निकलायह दोनों नेट कॉलिंग के जरिए कारोबारियों से फिरौती मांगते थे इस काम में कनाडा में बैठा अर्शदीप तथा आस्ट्रेलिया में बैठक गुरजंट सिंहइनकी मदद करते थेपुलिस के अनुसार जयपाल भुल्लर की तरफ से की गई लूटपाट तथा कारोबारियों से ली गई सभी फिरौती से हरवीर सिंह सोहल के नाम पर संपत्तियां खरीदी गई थी एसएसपी विवेकशील सोनी के अनुसार आरोपियों से एक 30 बोर की चाइनीस पिस्टल 9 एमएम की पिस्टलऔर 50 जिंदा कारतूस तथा तीन मैगजीन बरामद किए गए हैंजयपाल भुल्लर का राइट हैंड माना जाने वाला हरवीर अमृतसर का रहने वाला है