Kapurthala(Gaurav Maria):केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के दिशानिर्देश के अनुसार शहर में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्याें की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्षद मनोज अरोड़ा ने सोमवार को स्थानीय वार्ड नंबर 12 में बनने वाली सड़क के काम की शुरुआत करवाई।पार्षद मनोज अरोड़ा ने कहा कि शहर में विभिन्न वार्डों में लोगों की सुविधा के मुताबिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,जिससे शहरवासियों को जरूरी सहूलियतें प्रदान करने के साथ-साथ शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के तहत बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सके।उन्होने कहा कि सभी वार्डो की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।मनोज अरोड़ा ने कहा कि बेशक मौजूदा समय में सरकार के सामने कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियां हैं लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवा रही है।मनोज अरोड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करना है जिनमें पक्की व उच्च क्वालिटी की सड़कें,सीवरेज व्यवस्था,स्ट्रीट लाईटें जिनका काम पूरा किया जा चूका है।मनोज अरोड़ा ने कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह का मकसद सिर्फ हलके का विकास करवाना है,जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।शहर की नई सड़कों और सड़कों की मरम्मत के अलावा शहर में शत प्रतिशत सीवरेज डालने का काम भी किया किया गया है जो कि आने वाले दिनों में मुकम्मल हो जाएगा।उन्होंने कहा कि जो वेड लोगो से किये गए थे उनको पूरा किया गया है,और लोगों को लाभ हो रहा है।मनोज अरोड़ा ने कहा कि वार्ड के लोगों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग थी।जनहित में सड़क का निर्माण किया जा रहा है।सड़क निर्माण होने से वार्डवासियों को राहत मिलेगी।नगर निगम के माध्यम से वार्डों में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।मनोज अरोड़ा ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को लोगों की मांग के मुताबिक जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए है और सड़क निर्माण में उच्च क्वालिटी का मेटीरियल उपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए कहा है।मनोज अरोड़ा ने कहा वार्ड वासियों से जो वादे किए थे उन्हें शत प्रतिशत पुरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से पंजाब का समग्र विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव वासियों को शहरों की तर्ज पर हर अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करवा रही है।इसी के तहत कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में पड़ते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का भी सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है।इस अवसर पर अन्य के अलावा पलविंदर कुमार,शतीश कुमार,सुखदेव सिंह,राम बचन उपाधियाँ कर्म सिंह आदि उपस्तिथ थे।