आंगनबाडी सेंटर में बांटे फल, जूस, स्टेशनरी व खिलौने

0
193
आंगनबाडी सेंटर में बांटे फल, जूस, स्टेशनरी व खिलौने
आंगनबाडी सेंटर में बांटे फल, जूस, स्टेशनरी व खिलौने

Kartarpur(Sukhprit Singh):समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर की ओर से दानी सज्जनों के सहयोग से करतारपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार लोकभलाई के काम किए जा रहें हैं। इसी कड़ी तहत नेकी की दुकान करतारपुर ने आज मोहल्ला कौलसर करतारपुर स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में छात्रों को फल, जूस, बिस्कुट, स्टेशनरी और खिलौने बांटे । इस अवसर पर संस्था के मास्टर अमरीक सिंह ने आंगनबाडी सेंटर में साफ-सफाई , शिक्षा व हो रहीं अन्य खेल गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर हरमनदीप कौर(आंगनवाड़ी टीचर), मीनू (आंगनवाड़ी सहायिका), मास्टर अमरीक सिंह, अमरजीत कौर (काउंसलर), रविंदर कौर, सिमरनजोत कौर, गुरदीप सिंह मिंटू , नेहा, सविता, आरती, गुरदित्त सिंह और छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here