फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दिया जूनियर अवतार हैनरी को समर्थन,कहा बावा को भारी मतों से जिताएंगे

0
253
फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दिया जूनियर अवतार हैनरी को समर्थन,कहा बावा को भारी मतों से जिताएंगे
फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दिया जूनियर अवतार हैनरी को समर्थन,कहा बावा को भारी मतों से जिताएंगे

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर हल्का उत्तरी के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी को फ्रूट मंडी एसोसिएशन ने अपना समर्थन दे दिया। इस मोके पर फ्रूट मंडी के आढ़तियों ने हैनरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनकी विजय की कामना की। हैनरी ने समूह दुकानदारों का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा की नार्थ हलके की जनता मेरी ताकत है और जनता का ही प्यार मेरा विश्वास है और इन्हीं के भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का प्रगति की और अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथामिकता है उन्होंने बताया की आज जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है और जो भी विकास कार्य होंगे वो भी जनता की सहमति द्वारा ही किए जाएंगे। आढ़ती एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने हैनरी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन बब्बू यशपाल,प्रधान इंदरजीत सिंह नागरा,आशु सचदेवा,भोलू,पवन मदान,हरभजन सिंह,ओम प्रकाश,सोनू पंडित,जुगल किशोर, बिट्टू नागरा,विजय दुआ,अशोक दुआ,काला नागरा,राजिंदर ,आशु भारद्वाज,विनोद शर्मा,राजू नागरा,निशु सचदेवा,महिंदरपाल,सोनू शर्मा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here