पूर्व विधायक का काफिला हो रहा मजबूत, परिवार हो रहे पार्टी में शामिल

0
215
पूर्व विधायक का काफिला हो रहा मजबूत, परिवार हो रहे पार्टी में शामिल
पूर्व विधायक का काफिला हो रहा मजबूत, परिवार हो रहे पार्टी में शामिल

पूर्व विधायक टीम द्वारा कोविड नियमों की पालना के अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में पारिवारिक मुलाकात


कांग्रेस के गुंडा राज का हुआ अंत, शहर निवासी शिरोमणी अकाली दल के विकास को डालेंगे वोट: सरूप सिंगला

Bathinda(Varinder Jindal):शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा कोविड नियमों की पालना के अंतर्गत आज अपनी चुनावी मुहिम के तहत शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए पारिवारिक मुलाकात के अंतर्गत लोगों को अकाली-बसपा गठबंधन के हक में वोट डालने की अपील की गई। इस मौके कई परिवार कांग्रेस व आप का साथ छोड़कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए, जिनको पूर्व विधायक ने स्वागतम कहा और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी का कहर बढ़ना चिंता का विषय है, जिस करके उनकी टीम की तरफ से नियमों की पालना करते हुए पारिवारिक मुलाकातों द्वारा चुनाव प्रचार किया जायेगा, ताकि लोगों की तंदरुस्ती की अरदास के अंतर्गत मतदान हो सकें। सिंगला ने कहा कि 14 फरवरी का दिन शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार का दिन होगा, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस के गुंडा राज का अंत हो चुका है और पंजाब निवासी व खासकर व्यापारी शिरोमणी अकाली दल के करवाए विकास कार्य को वोट डालेंगे। सिंगला ने कहा कि उनकी तरफ से हमेशा ही शहर में आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत बनाए रखने की राजनीति की गई, ना कि निजी रंजिश की राजनीति को पहल दी गई, जबकि पिछले पांच सालों में वित्त मंत्री और उसके साला साहब द्वारा शहर में दहशत का माहौल बनाया गया। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह 14 फरवरी को उनके हाथ मजबूत करने के लिए सहयोग दें, ताकि बठिंडा को फिर विकास के रास्ते पर चलाया जा सके। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के नेता व शहर निवासी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here