

Bathinda(Varinder Jindal):विधान सभा हलका बठिंडा शहरी के अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला गत दिवस विभिन्न स्थानों पर धार्मिक प्रोग्रामों में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने शहर निवासियों से अमन शांति, भाईचारक सांझ मजबूत बनाए रखने की अरदास की। इस मौके दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाईयां देते हुए नौजवानों को नशों के खिलाफ लामबंद होकर खुशहाल समाज की सृजना करने के लिए आगे आने का निमंत्रण दिया। प्रैस बयान जारी करते हुए उन्होंने चुनाव कमीशन द्वारा 14 फरवरी को मतदान करवाने और 10 मार्च को नतीजे घोषित करने हेतु किये गए ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव कमीशन की हिदायतानुसार चुनाव लड़ेंगे और हम आगामी विधान सभा चुनावों के लिए तैयार हैं व अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी। श्री सिंगला ने कहा कि 10 साल शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान “जो कहा, वह करके दिखाया और आगामी विधान सभा चुनावों के लिए भी “जो कहेंगे, करके दिखाएंगे व शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनने पर लोकहित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम के एजेंडे पर वोटों की मांग करेंगे, जो राज्य की राजनैतिक तस्वीर बदलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हमेशा ही लोकहितों की सोच, उम्मीद पर खरा उतरने की राजनीति की गई है, निजी रंजिश, नशों को बढ़ावा देने या गुंडागर्दी वाली राजनीति नहीं की, जिसको वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और उनकी टीम द्वारा शहर में नया जन्म दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही ऐसी ज्यादतियों और लोकविरोधी कार्रवाइयों का खात्मा करके आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने शहर निवासियों को विधान सभा चुनावों में अकाली-बसपा गठबंधन के हक में सहयोग देने की अपील की। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की लीडरशिप व शहर निवासी उपस्थित थे।