लोगों की सुविधा के लिए अब सप्ताह में 7 दिन खुलेंगे सेवा केंद्र: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

0
336
लोगों की सुविधा के लिए अब सप्ताह में 7 दिन खुलेंगे सेवा केंद्र: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर
लोगों की सुविधा के लिए अब सप्ताह में 7 दिन खुलेंगे सेवा केंद्र: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

Jalandhar(S.K Verma):अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमरजीत बैंस ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ज़िले में सेवा केन्द्रों के काम और समय में बदलाव किया गया है, जिस अनुसार 7अप्रैल 2022 से 7मई 2022 तक सेवा केंद्र सप्ताह के सात दिन खुले रहेंगे। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सेवा केन्द्रों में लोगों की बड़ी संख्या में आमद और उनको उचित ढंग के साथ सेवाए मुहैया करवाने के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है, जिसके अंतर्गत सेवा केंद्र में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8बजे से शाम 6बजे तक सेवाए प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि इन दिनों दौरान सेवा केन्द्रों में सुबह 10 बजे से 4बजे तक सभी काउन्टर कार्यशील रहेंगे जबकि सुबह 8से 10 बजे तक और शाम 4बजे से 6बजे तक 50 प्रतिशत काउन्टर कार्यशील होंगे। उन्होंने आगे बताया कि शनिवार और रविवार को सुबह 8 से शाम 4बजे तक सेवा केंद्र खुले रहेंगे और इन दो दिनों दौरान 50 प्रतिशत काउंटर के द्वारा सेवाए दी जाएंगी। ज़िक्रयोग्य है कि ज़िले में कुल 35 सेवा केंद्र हैं, जिनमें 26 शहरी और 9ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। ज़िले वाले सेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, जन्म और मौत सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, रिहायश सर्टिफिकेट, विवाह रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ऐन.आर.आई. सैल्ल, पंजाब से दस्तावेज़ों की तस्दीक सहित अलग -अलग विभागों के साथ सम्बन्धित 332 से अधिक सेवाए प्रदान की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here