Kapurthala(Sahil Gupta):आम आदमी पार्टी के प्रदेश सयुंक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर ने कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है।इसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।इसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो उसे रिश्वत दे दें और उसकी वीडियो बनाकर सीधा टोल फ्री नंबर पर भेज दें,ऐसा होने के बाद विजीलेंस विभाग एक्शन लेगा।उन्होंने हल्के के डिपो होल्डर को अपील करते हुए कहा कि है कि वह सस्ते अनाज की बात को पूरी तरह पारदर्शी बनाने और हर गरीब व जरूरतमंद परिवार को समय पर सस्ता अनाज दिया जाए।उन्होंने कहा कि अनाज बांट प्रणाली में एक भी पैसे की भी हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कपूरथला शहर में बहुत सारे जाली राशन कार्ड बने थे,जबकि योग परिवार इस स्कीम से ही वंचित रह गए थे,उन्होंने कहा कि अब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है और अब सिर्फ कानून का ही राज होगा।उन्होंने डिपो होल्डरों को कहा कि किसी भी बुजुर्गों को अनाज देने के समय उसे परेशान ना किया जाए और हर गरीब को पहल के आधार पर उसका हक दिया जाए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की तरफ से यह ऐलान भी किया जा चुका है कि अब अनाज गरीबों के घर तक पहुंचाया जाएगा,उन्होंने कहा कि इस संबंधी सरकार की तरफ से नीति जल्द ही बना ली जाएगी।उन्होंने कहा कि हर गरीब व जरूरतमंद परिवार तक उसके हिस्से का अनाज पहुंचे।इसके लिए सरकार द्वारा वार्ड स्तरीय पर विशेष कमेटियों का गठन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह कमेटी बांट प्रणाली ऊपर तीखी नजर रखेगी और जहां कहीं भी कोई कमी पेशी हुई उसको अधिकारियों के ध्यान में लिया कर हल किया जाएगा।उन्होंने फूड सप्लाई के अधिकारियों को भी अपील करते हुए कहा कि वह अनाज बांटने की समूची प्रक्रिया की खुद निगरानी करें।