Jalandhar(S.K Verma):जालन्धर यूथ कांग्रेस की तरफ से पहला ब्लड डोनट कैप 15 मई 2022 दिन रविवार को गुरद्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज वाली गली न:9 संतोख पूरा में लगवाया जा रहा है जिस की जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस पार्टी जालन्धर नार्थ के प्रधान सुन्नी कुमार ने कहा कि यह कैप पहला ब्लड डोनट कैप हैं जिसमें सत्यम हॉस्पिटल के डॉ की टीम की निगरानी में ब्लड डोनट होग जिस में 50 या 70 के करीब युवा व लोग रक्तदान करेगे जिसमें नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व शहर के गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गए