Jalandhar(S.K Verma):माया मिलन प्रोडक्शन और रोहर फिटनेस की और से तीसरा पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन नजदीक पी एस गार्डन में करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी अपने साथिओ सहित पहुंचे। इस पावर लिफ्टिंग मुकाबले में शहर के नामी पहलवानो ने भाग लिया। इस आयोजन पर हैनरी ने अपने संबोदन में कहा कि सेहत से बढ़कर दुनिया में कोई दौलत नहीं है उन्होंने कहा दुनिया की हर चीज़ खरीदी जा सकती पर पर इंसान की अच्छी सेहत और शिक्षा खरीदी नहीं जा सकती। हेनरी ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि नशे की लत छोड़कर युवाओं को व्यायाम व खेलों के प्रति रुचि लेनी चाहिए। युवा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर वर्जिस करना व जिम जाना चाहिए ताकि शरीर सुस्त न हो। उन्होंने कहा ऐसे मुकाबले खिलाडिय़ों को खेलों में भाग लेने के लिए बहुत प्रोत्साहित करते हैं। यह मुकाबले खिलाडिय़ों का मानसिक और शारीरिक तौर पर विकास करने में अहम रोल अदा करते हैं। हैनरी ने सभी पहलवानो को बधाईयाँ दीं और जिंदगी में आगे बढने और अधिक से अधिक मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। क्लब के सभी सदस्यों ने हैनरी को एक सरोपा भेंट कर समान्नित किया। इस मुकाबले में ओवर आल विनर को 11000 रु,दूसरे रेंक प्राप्त करने वाले को 5100 रु,और तीसरे रेंक पर आने वाले खिलाड़ियों को 2100 रु का नगद ईनाम दिए गए। इस आयोजन में राकेश शर्मा,रवि शर्मा,दिनेश शर्मा,जितेंद्र सोनी, नोनी शर्मा,विशाल लुम्बा,सुमित बेरी,कमलप्रीत सिंह,इकबाल सिंह,सुक्खा,गुरिंदर सहित भारी संख्या में नौजवान उपस्तिथ।