Kartarpur(Sukhprit Singh):समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान की तरफ से करतारपुर में पर्यावरण दिवसमनाया गयाश्री गुरु हर राय साहिबजीके गुरीआई दिवस को समर्पित सिंह पर्यावरणदिवस के शुभ मौके पर गुरु जी केदर्शाए हुए मार्ग पर चलते हुए समाजसेवी संस्था नीति की दुकान की तरफ से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल काला बकरा में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर नेकी की दुकान की तरफ से प्रिंसिपल सरदार जितेंद्र कुमार जी को भी एक पौधा स्मरणीय चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया पौधारोपण के समयप्रिंसिपल जितेंद्र कुमार के साथ अमरिक सिंह सोनिया भारती इंकलाब राय स्कूल के विद्यार्थी तथा स्कूल प्रशासन उपस्थित था सभी बच्चों तथा स्कूल प्रशासन और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर गुरु हर राय जी को समर्पित इस पौधारोपण को पूरा किया