Jalandhar(S.K Verma):आम आदमी पार्टी सेंट्रल हल्के के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल ने जो जालंधर का दौरा किया था उसके दौरान जालंधर शहर के हर कोने कोने में ” आप ” चर्चा का पात्र बनी हुई है लोगो ने कहा कि उनके द्वारा जो पंजाब के हर शहर को 10 गारंटी दी गई हैं। उससे पंजाब हर तरफ से खुशहाल बनता नजर आ रहा है। लोगों को कहना है कि अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान जैसे स्वच्छ व सूझवान इंसान ही पंजाब की भलाई के लिए कार्य कर सकते है। पंजाब की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि पंजाब में इस बार आप की सरकार बनाएंगे। इस दौरान रमन अरोड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले जालंधर सेंट्रल हल्के की महिलाओं की सुरक्षा करना है। केजरीवाल सरकार की हर गारंटी का फायदा हर घर परिवार व शहर को मिले इसके लिए वह निरंतर दिन-रात लोगों की सेवा करते रहेंगे और सेंट्रल हलके की हर समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे। रमन अरोड़ा को डोर टू डोर प्रचार में सेंट्रल हल्के के लोगों का भारी समर्थन मिला