New Delhi(Sukhprit Singh):परिवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसकी 7 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति जप्त कर ली है सूत्रों के अनुसार यह वह संपत्ति है जो उसे सुकेश चंद्रशेखर ने एक-एक करके गिफ्ट के रूप में दी थी इस संपत्ति में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जैकलीन फर्नांडिस को दिए गए सभी तमाम महंगे तोहफे इत्यादि शामिल हैं गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर जब से पुलिस की गिरफ्त में आया है तब से ही यह खुलासे होने शुरू हो गए थे कि उसने जैकलीन फर्नांडिस को बहुत ही महंगे तथा कीमती तोहफे दिए हैं सुकेश से गहनता से पूछताछ करकेपुलिस द्वारा उसकी सारी संपत्ति को जप्त किया जा रहा है गौरतलब है कि पुलिस की पकड़ में आते ही सुकेश तथा जैकलीन फर्नांडिस का रिश्ता भी जगजाहिर हो गया था
Home Life Style Bollywood प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पर बड़ी कार्यवाही 7 करोड़ की...