Ludhiana(Arun Gupta): विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार व विधायक संजय तलवाड़ ने वार्ड-2 स्थित न्यू आजाद नगर, हरप्रीत नगर, प्रताप नगर सहित अन्य गली मोहल्लो में किए डोर-2-डोर प्रचार के दौरान इलाका निवासियों पलकें बिछा कर स्वागत किया। इस दौरान पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ कर अकाली दल में शामिल हुए जिला कांग्रेस महासचिव धर्मिन्द्र चोपड़ा व महिला कांग्रेस नेत्री सीमा चोपड़ा ने घर वापिसी कर तलवाड़ के कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में सहयोग किया। धर्मिन्द्र चोपड़ा व सीमा चोपड़ा ने विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेसी थे, कांग्रेसी हैं व कांग्रेसी ही रहेंगे। संजय तलवाड़ ने अपने विधायक कार्यकाल में बिना राजनितिक भेदभाव से करवाए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में पिछले पांच वर्ष में अकेले वार्ड-2 में ही 26 करोड़, 19 लाख 62 हजार, 638 करोड़ रुपये राशि की लागत से शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए नए टयूब्वैलो की व्यवस्था, सीवरेज पाइप लाइनें बिछाने, स्ट्रीट लाइटस व्यवस्था, गलियों व सडक़ों के निर्माण सहित शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए फामड़ा स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए 52 लाख रुपये की राशि जारी की। इसके अलावा तलवाड़ ने वार्ड-14 बैठक, वार्ड-6 के कैलाश नगर में जनसभा कर डोर-टू-डोर प्रचार, वार्ड-12 में कर्मसर कालोनी में मिंिटंग, चंडीगढ़ रोड के आस पास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा, पार्षद नरेश उपप्ल, वार्ड-2 के इंचार्ज विजय कलसी, कांग्रेस उपाध्यक्ष विपन विनायक, वार्ड-6 के इंचार्ज जगदीश लाल दीशा, हरजिन्द्र सिंह मेहमी, नितिन दीवान, मोहन श्याम शर्मा, नटवर शर्मा, डा.विक्रम राणा बब्लू, नरेश शर्मा, जगदीप जग्गी, गगन संधू, विक्की संधू, सतीश छाबड़ा, बलजिन्द्र संधू, रेखा चंदेल, पूजा अरोड़ा, निशा शर्मा, दिवाकर संधीर शिवी, जरनैल सिंह, अशोक शर्मा, विशाल भारद्वाज, हरमिन्द्र बंटी, नीटू सैनी, विशाल शर्मा, रवि बाबा, नवीन शर्मा, दलीप कुमार, दलीप गुजराती, बावा ढंडा, गुरपाल भटोए, प्रिंस सचदेवा, प्रिंस वर्मा, सुमित शर्मा, अमित लूथरा, मक्खन सिंह, अवतार माही, ओम प्रकाश प्रधान, अमृत रंधावा, गुलशन चुंबर, अब्दुल मनन, तमन्ना अंसारी, मुहम्मद सफीद, मुहम्मद रहमान, शुभन अली, मुहम्मद फिरोज व हरप्रीत फामड़ा, जे.पी यादव, सहित अन्य भी उपस्थित रहे।