जगमोहन राजू के चुनाव प्रचार तथा जनता के समर्थन से विपक्ष की उड़ी नींद

0
166
जगमोहन राजू के चुनाव प्रचार तथा जनता के समर्थन से विपक्ष की उड़ी नींद
जगमोहन राजू के चुनाव प्रचार तथा जनता के समर्थन से विपक्ष की उड़ी नींद

Amritsar(Rajeev Sharma):

भारतीय जनता पार्टी के पर्वी हलके से प्रत्याक्षी जगमोहन सिंह राजू द्वारा  अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर इलाके में डोर-टू-डोर प्रचार तथा बैठकें की गई। राजू की जनसभाओं में लोगों का हजूम देख कर विपक्षी नेताओं की नींद उड़ गई है। विधानसभा की अलग-अलग वार्डों में किए जा रहे प्रचार के दौरान लोग खुद अपने घरों से निकल कर जगमोहन राजू का फूल-मालाओं से स्वागत कर रहे हैं। राजू के चुनाव प्रचार के लोग उनका जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। इस प्रचार में खास आकर्षण है नौजवानों द्वारा जगमोहन सिंह राजू स्वागत, जिससे यह बात स्पष्ट है कि इस बार पूर्वी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का विजयी होना लगभग तय है। कुछ दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान जगमोहन राजू अपने हलके के लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं।

  चुनाव प्रचार के दौरान जगमोहन राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीऐ सरकार ने समस्त देश में विकास करवाया है। लेकिन पंजाब की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने पंजाब में विकास का रास्ता रोक रखा है। केंद्र द्वारा विकास के लिए जारी की गई वित्तीय सहायता को भी यह भ्रष्ट कांग्रेसी नेता डकार गए हैं। अपने-आप को सत्यवादी बताने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में कैबिनेट मंत्री रहते हुए अपने हलके का कोई विकास नहीं करवाया। जनता आज भी बुनियादी सहुलतों को तरस रही है। कांग्रेस तथा सिद्धू बार-बार जनता से झूठे वादे कर के लोगों को मुर्ख बना रहे हैं। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल की सरकारों ने पंजाब को नशे, बेरोज़गारी व कर्ज के दलदल में ऐसा धकेल किया है कि आज पंजाब 4 लाख करोड़ के कर्ज के नीचे दब चुका है। इस बार भी विपक्षी दल जनता से फ्री की घोषणाएं व झूठे लुभावने वादे कर पंजाब की सत्ता हासिल करना चाहते हैं। लेकिन जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है।

जगमोहन राजू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब की जनता से जो भी वादे करेगी उसे पूइरा करेगी। क्यूंकि जनता जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है। राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब के साथ विशेष लागाव है और इस बार पंजाब की जनता को उनके इस लगाव का फ़ायदा उठाना चाहिए और भाजपा गठबंधन के प्रत्याक्षीयों को विजयी बना कर पंजाब में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए ताकि पंजाब को नशे, बेरोज़गारी और कर्ज की दलदल से बाहर निकाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here