उमा बेरी और प्रवीणा मनु का बड़िंग में डोर टू डोर अभियान, राजेंद्र बेरी के लिए मांगे वोट

0
163
Door to door campaign of Uma Berry and Praveena Manu in Buding, sought votes for Rajendra Berry

जालंधर (एस के वर्मा):

विधानसभा हलका जालंधर केंद्रीय से मौजूदा विधायक एवं कांग्रेसी उम्मीदवार राजेंद्र बेरी के हक में उनकी पत्नी उमा बेरी ने वार्ड नंबर 11 में दो टू डोर संपर्क अभियान चलाया। इलाका पार्षद प्रवीणा मनु की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के तहत बड़िंग एरिया में घर-घर जाकर विधायक राजेंद्र बेरी के लिए वोट मांगे। इस इलाके में पार्षद प्रवीणा मनु ने विधायक राजेंद्र बेरी के सहयोग से कई काम करवाए हैं। यह शहर का एकलौता ऐसा वार्ड है जहां पर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने का प्रोजेक्ट पूरी तरह से लागू किया गया है यही नहीं यहां से निकलने वाला कूड़े को खाद में बदलने का भी प्रोजेक्ट काम कर रहा है। उमा बेरी ने कहा कि सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी गई है और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए अगले 5 साल भी विधायक राजेंद्र बेरी को मौका दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here