ओल्ड जवाहर नगर में विधायक राजेंद्र बेरी के समर्थन में डोर टू डोर अभियान, जगह जगह स्वागत

0
138
Door to door campaign in support of MLA Rajendra Berry in Old Jawahar Nagar, welcome from place to place

जालंधर (एस के वर्मा):

केंद्रीय विधानसभा हल्का से कांग्रेसी उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक राजेंद्र बेरी ने ओल्ड जवाहर नगर में डोर टू डोर अभियान चलाया। यह इलाका उनकी पार्षद पत्नी उमा बेरी के वार्ड क्षेत्र के तहत आता है। वार्ड नंबर 19 के तहत आते इस इलाके में लोगों में विधायक राजेंद्र बेरी की मुहिम को लेकर जबरदस्त समर्थन रहा। हर गली हर नुक्कड़ पर विधायक राजेंद्र बेरी का लोगों ने स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि इलाके की डेवलपमेंट के लिए उन्हें ही वोट देंगे। इस मौके पर डॉ सरीन राजू प्रधान पाली समेत इलाके के लोग बड़ी गिनती में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here