ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने लगाया प्लेसमेंट कैंप

0
247
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने लगाया प्लेसमेंट कैंप
ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने लगाया प्लेसमेंट कैंप

Jalandhar(S.K Verma):युवाओं को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर की तरफ से आज अपने दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया, जिसमें 49 उम्मीदवारों का मौके पर ही रोज़गार के लिए चुनाव कर लिया गया इस सम्बन्धित ज़िला रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर के डिप्टी डायरैक्टर यशवंत राय ने जानकारी देते बताया कि कैंप में कुल 65 उम्मीदवारों ने भाग लिया और ऐस.बी.आई. कार्ड, ब्रिलीऐंट इंशोरैंस, रैंडस्टड और ऐच.डी.बी. जैसी 4 नामी कंपनियों की तरफ से शिरकत की गई।उन्होंने बताया कि कैंप में 49 युवाओं को मौके पर ही रोज़गार के लिए चुन लिया गया। रोज़गार प्राप्ति पर युवाओं को मुबारकबाद देते डिप्टी डायरैक्टर ने कहा कि ब्यूरो की तरफ से समय -समय पर प्लेसमेंट कैंप लगा कर युवाओं को रोज़गार मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में ब्यूरो की तरफ से बेरोजगार युवाओं /विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टैलिग्राम चैनल की भी शुरुआत की गई है, जिसके साथ जुड़ कर युवा /विद्यार्थी दफ़्तर की तरफ से करवाई जाने वाली अलग -अलग रोज़गार गतिविधियों के बारे जानकारी प्राप्त करके इनका अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।उन्होंने युवाओं को और ज्यादा नौकरियों के लिए www.pgrkam.com पर अपना नाम दर्ज करवाने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here