नगर निगम को भंग कर दुबारा नगर कौंसिल बनाया जाए:अवि राजपूत

0
324
नगर निगम को भंग कर दुबारा नगर कौंसिल बनाया जाए:अवि राजपूत
नगर निगम को भंग कर दुबारा नगर कौंसिल बनाया जाए:अवि राजपूत

Kapurthala(Gaurav Maria):पिछली कांग्रेस सरकार की और से हैरिटेज सिटी कपूरथला के नगर कौंसिल को नगर निगम बना कर नगर निगम पर डाले गए अधिक बोझ की वजह से सरकार का करोड़ो का नुकसान हो रहा है।जिस सबंधी आवाज बुलंद करते हुए यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा कपूरथला में बनाई गई नगर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में काम नहीं कर पा रही है।इस को भंग कर दुबारा नगर कौंसिल बनाया जाए।अवि राजपूत ने कहा कि नगर कौंसिल को नगर निगम तो बना दिया गया,लेकिन इस कोई फ़ायदा तो नहीं हुआ,निगम की आमदन कम है और उल्टा पार्षदों की गिनती बड़ा कर उनके वेतन का बोझ डाल दिया गया।उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा है इसे भंग किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here