

Jalandhar(S.K Verma):
कपूरथला रोड स्थित जालंधर विहार कालोनी में निर्माणाधीन मंदिर परिसर में रविवार को श्री बगलामुखी धाम समिति द्वारा मासिक हवन यज्ञ करवाया गया। समिति के संस्थापक श्री सीसी महेंद्रू की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ
भूमि पूजन, गौरी गणेश पूजन नवग्रह पूजन के बाद आरंभ किया गया। पितांबर वस्त्र पहने यजमानों ने सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालीं। हवन से उठ रही आहुतियों की महक रोम-रोम में भक्ति की अलग सी अनुभूति व्यक्त करा रही थी।
हवन 10 बजे शुरू हुआ 12 बजे के बाद तक चला।समिति के संस्थापक श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि मां बगलामुखी भक्तों की हर विनती सुनती है और उनकी हर कामना पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मां के भक्त एकजुटता से प्रयास करें और निर्माणाधीन मंदिर को पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि मां के भक्तों के प्रयास से ही मंदिर निर्माण यहां तक पहुंचा है और पूर्ण भी आपके सहयोग से ही होगा। श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि मां बगलामुखी के हवन में भाग लेकर मन और तन दोनों शुद्ध होते हैं। हवन यज्ञ में गुरु मां जीनत, भूमिका, मानव महेंद्रू, दिव्य ज्योति वर्मा, पिंकी, रजनीश चौधरी, मास्टर पारस राम, रितु, सतेंद्र गांधी, कमल चावला, संगीता, ओमप्रकाश, रवि पाल जट्ट, सन्नी महेंद्रू, बंटी चड्ढा, अजय बंसल गोल्डी, बलजीत वोहरा, राजीव सहगल, मोहिंदर पाल शर्मा, अनिल शारदा, कुलदीप मरवाहा, गौरव नंदा, प्रदीप ठाकुर, मनीष क्वात्रा, कांता रानी शर्मा, मनी मदान, मनीष लडो़इया, सचिन शर्मा, गौरव चौधरी, गुलशन कक्कड़, गगन जैन, कुंदन ठाकुर, राजीव बंसल, रामचंद्र, प्रदीप कुमार, राहुल चंदला समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया।