Kartarpur(Sukhprit Singh):पंजाब में मुख्यमंत्री समेतकुल 18 मंत्रीबन सकते हैं10 मंत्रियों नेकल शपथ ले ली हैऔर भगवंत मान सीएम बन चुके हैं आज पंजाब सरकार ने अपने सभी मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है गृह विभाग और आबकारी मंत्रालय सीएम भगवंत मान अपने पास रखेंगे गुरमीत सिंह मीत हेयर को पंजाब का शिक्षा मंत्री बनाया गया है तथा हरपाल चीमा को वित्त मंत्री बनाया गया है हरभजन सिंह ईटीओ को बिजली मंत्री बना दिया गया है तथा डॉक्टर बलजीत कौर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है हरजोत बैंस को कानून और टूरिज्म का मंत्री बनाया गया हैलालजीत भुल्लर को ट्रांसपोर्ट मंत्री बनाया गया है तथा ब्रह्म शंकर जिंपा को वाटर सप्लाई का मंत्री बनाया गया है और लालचंद कटारउ चक को फूड सप्लाई मंत्री बनाया गया है तथा कुलदीप धालीवाल को पंचायती राज मंत्री बना दिया गया है इन सभी को मंत्री बनाए जाने के बाद अभी सात मंत्रियों की जगह बची है यह पद आप सरकार द्वारा कब भरे जाएंगे जनता की नजर इस पर बनी रहेगी