

Jalandhar(S.K Verma):आल इंडिया मोटर कांग्रेस जालन्धर यूनिट की तरफ से पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी 1 सुमेल मीर को आ रही दिक्कत कपूरथला रोड पर जाने वाले रास्ते की नो एंट्री से ट्रासपोर्ट की गाड़ियों को दिन में चलाने के लिए मांग पत्र दिया गया इस मौके पर जानकारी देते हुए आल इंडिया मोटर कांग्रेस जालन्धर यूनिट के प्रधान जगजीत सिंह लकी ने कहा कि कपूरथला रोड पर जाने वाले रास्ते की नो एंट्री के मामले में एडीसीपी 1 सुमेल मीर को पूरे आल इंडिया मोटर कांग्रेस जालन्धर यूनिट के सदस्यों ने मांग पत्र दिया व कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से ट्रासपोर्ट की गाड़ियों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कि एंट्री दी जा रही है जिस के कारण कपूरथला रोड,बहराम कॉप्लेक्स,स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स,सर्जिकल कॉप्लेक्स, पर कई ऐसी फैक्ट्री है जिनका समान सुबह जा कर गाड़ियों में लोड करना होता है और शाम के समय मे दूसरे राज्यों में उस समान को भेजना होता है जिस के कारण शाम के समय मे वह फैक्ट्रीया बंद हो जाती है जिसके कारण गाड़ियों के मालिक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है जिसके कारण आज जिला प्रशासन से मांग की गई है कि कुछ समय हमें दिन मे दे ताकि हमारी गाड़ीया में समान को लोड किया जा सके हमे पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी 1 सुमेल मीर से पूर्ण विश्वास है कि हमारी मांग को जल्द हल किया जाएगा इस मौके पर चेयरमैन मोहिन्द सिंह गुल्लू, जनरल सेक्रेटरी राजिंदर शर्मा,कमल मोहन,हरविंदर सिंह, दलजिंदर सिंह, मन्नी सचदेवा, मनी आनंद,मन्नी अरोड़ा, बनवारी लाल,भगवान दास व सदस्य उपस्थित रहे