बाजीगर बिरादरी के शिष्टमंडल ने अपनी चिरलंबित माँग को लेकर शेखवत से की मुलकात

0
167
बाजीगर बिरादरी के शिष्टमंडल ने अपनी चिरलंबित माँग को लेकर शेखवत से की मुलकात
बाजीगर बिरादरी के शिष्टमंडल ने अपनी चिरलंबित माँग को लेकर शेखवत से की मुलकात

Jalandhar(S.K Verma):

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश प्रवक्ता इक़बाल सिंह चन्नी के नेतृत्व में आज बाजीगर बिरादरी का शिष्टमंडल केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी गजेंदर सिंह शेखावत से मिला। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने अपनी मांगों संबंधी केन्द्रीय मंत्री को विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा।

          इकबाल सिंह चन्नी ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाजीगर बिरादरी सरकार ने अपने बनाए गए एस.सी. वर्ग के अधीन रखी है और इनकी चिरलंबित माँग है कि इन्हें सरकार द्वारा बनाए गए एस.टी. वर्ग के अधीन किया जाए। बाजीगर बिरादरी के शिष्टमंडल ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत से मिल कर अपनी अपनी मांग के बारे में जानकारी मुहैया करवाई है और अपना माँगपत्र सौंपा है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत ने इस संबंधी केंद्र सरकार तथा संबंधित विभाग से बात कर मामला हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुलख राज, सूबेदार करतार सिंह, बलविंदर सिंह सिद्धुपुर, ओम प्रकाश, सुरिंदर कुमार, जगतार सिंह व रवि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here