डीसीपी तेजा ने की अफसरों के साथ विशेष मीटिंग शांतिपूर्ण चुनाव करवाने पर जताया आभार

0
163
डीसीपी तेजा ने की अफसरों के साथ विशेष मीटिंग शांतिपूर्ण चुनाव करवाने पर जताया आभार
डीसीपी तेजा ने की अफसरों के साथ विशेष मीटिंग शांतिपूर्ण चुनाव करवाने पर जताया आभार

Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनावों के बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी जसकिरणजीत सिह तेजा द्वारा सभी एसीपीज़ , थाना प्रभारियों व अन्य अफसरों के साथ विशेष मीटिंग की गई । जिस दौरान डीसीपी तेजा ने सभी पुलिस मुलजिम व अफसरों को पूरी तरह से अपनी डियूटी देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव करवाने पर मुबारकबाद दी। इस दौरान 12 मार्च को लगने वाली लोक अदालत को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान पेंडिंग केसों की लिस्ट बनाने की हिदायत दी गई। वही लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों का निपटारा करने के निर्देश दिए गए। वही जनता से भी सहयोग देने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here