देहात पुलिस को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता

0
164
देहात पुलिस को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता
देहात पुलिस को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता

Jalandhar(S.K Verma):

देहात पुलिस को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है।जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिमरनजीत जुझार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात में उसका साला यादविन्द्र सिंह उर्फ याद वासी अभयपुर, पीलीभीत, यू.पी. भी शामिल थे। यादविन्द्र ने अपने जीजा जुझार, सुक्खा दुनीका और सनावर ढिल्लों के कहने पर शूटरों को वारदात स्थल की रैकी करवाने, वैपन उपलब्ध करवाने तथा भागने में मदद करने का काम किया था। पुलिस ने यादविन्द्र को गिरफ्तार करके उसके पास से एक पिस्तौल 32 बौर एक पिस्तौल 30 बोर तथा मोहिन्द्र गाड़ी बरामद की है।
14 मार्च को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात में संलिप्त कौशल चौधरी, अमित डागर, फतेह नागरी, सिमरनजीत उर्फ जुझार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को वैपन उपलब्ध करवाने तथा वारदात के लिए रैकी करने में मदद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यादविन्द्र सिंह उर्फ याद वासी अभयपुर, पीलीभीत, यू.पी.के तौर पर हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here