Kartarpur(Sukhprit Singh):दिन प्रतिदिन बेकाबू होता करोना हर रोज हर नई जगह नए-नए करोना विस्फोट करता ही जा रहा है जालंधर में तो करो ना ने अपने पिछले काफी दिनों के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जालंधर में 628 के करीब कोरोना के केस मिले हैं जबकि मंगलवार तक केवल 308 तक का ही आंकड़ा छू पाया था करोना संक्रमण. परंतु आज के आंकड़े देख कर तो लगता है कि करो ना का बढ़ता कहर रुकना नामुमकिन है जालंधर में कहो ना अपने पैर इतनी तेजी से पसार रहा है कि जैसे हम फिर से एक बार लॉक डाउन की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि अगर इसी प्रकार के हालात रहे और कोरोना संक्रमण धमाके इसी तरह दिन प्रतिदिन होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब प्रशासन को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा