किशनपुरा में मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस की जीत निश्चित: हरसिरत कोर

0
172
किशनपुरा में मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस की जीत निश्चित: हरसिरत कोर
किशनपुरा में मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस की जीत निश्चित: हरसिरत कोर

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के पक्ष में उनकी पत्नी हरसिरत कोर ने किशनपुरा में घर घर जाकर प्रचार किया और जनता को कांग्रेस द्वारा किए विकास कार्यो से अवगत करवाया। उन्होंने कहा की जनता में कांग्रेस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे यह साफ़ पता चलता है की आने वाली सरकार दोबारा कांग्रेस की ही होगी।इस दौरान किशनपुरा में सैंकड़ो की तादाद में महिलाओं ने विधायक हैनरी की पत्नी हरसिरत कोर को अपना समर्थन दिया। इस मोके पर कांग्रेसी नेत्री पवन सूरी,पार्षद रजनी मट्टू,डॉ रविंदर दत्ता,राधा दत्ता,डॉ अतुल दत्ता,वाटिका दत्ता,तमन्ना दत्ता,अरमान दत्ता,रमनीक शर्मा,रुचि शर्मा, जय शर्मा,तनिष्का शर्मा ,इंदु बाला,उर्मिल,आशारानी,गीता,कृष्ण,साक्षी,संदीप कोर,रमा,भोली,सुमन,संध्या,सुनीता,साब सिंह,सोनू सैनी,संजीव कुकन,लव गुलाटी,ब्रिज पलटा,कुणाल सूरज,विशाल गिल,विनय,विवेक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here