Jalandhar(S.K Verma):संगरूर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सहित विरोधियों का सूपड़ा साफ करके रख देगी।पंजाब प्रदेश कॉग्रेस कमेटी व्यपार सेल के जनरल सेक्रेटरी राघव जैन ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में ‘आप’ के पक्ष में चली आंधी पंजाब सरकार के शासनकाल के कुछ महीनों की जनविरोधी नीतियों से थम चुकी है।पंजाब की जनता ‘आप’ के झूठे वायदों से आज खुद को बहुत ज्यादा ठगा सा महसूस कर रही है। राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए महीना देना, सस्ती बिजली व रेत बजरी मुहैया कराना, नौजवानों को रोजगार देना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, बरगाड़ी कांड के दोषियों को सलाखों के पीछे डालना सहित अनेकों ऐसे वायदे है जिनसे पंजाब सरकार ने एक तरह से यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि संगरूर उपचुनाव का परिणाम साबित कर देगा कि कांग्रेस एक बार फिर से पंजाब में जोरो से वापसी कर रही है।