विधानसभा पूर्वी के वार्ड-6 व 10 में कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ को मिला  मुस्लिम समाज का सर्मथन

0
157
आप व अकाली दल छोड़ सैंकड़ो साथियो सहित कांग्रेस में शामिल हुए मुस्लिम नेता
आप व अकाली दल छोड़ सैंकड़ो साथियो सहित कांग्रेस में शामिल हुए मुस्लिम नेता

Ludhiana(Arun Gupta): विधानसभा पूर्वी के वार्ड-6 और वार्ड-10 में आयोजित बैठकों के दौरान सैंकड़ो मुसलमानों ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय तलवाड़ को सर्मथन देकर दूसरी बार विधानसभा में भेजने की घोषणा की। स्थानीय वर्धमान नगर में जिला कांग्रेस सचिव मेहरद्दीन अंसारी व वार्ड इंचार्ज जदगीश लाल दीशा की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में अल्पसंख्यक राष्ट्रीय मोर्चा के अध्यक्ष प्रवेश सिद्दीकी और पंजाब अध्यक्ष हाजी गुलाम सरवर की उपस्थिति में मौलाना नसीम अहमद, नसीमूद्दीन अंसारी, हाफिज मुहम्मद हसीम, समीरुद्दीन, नफीस अहमद अंसारी, मेहरदीन अंसारी, कारी गयूर अहमद, मेहरबान भाई, मुहम्मद सलीम ने सैंकड़ो साथियों सहित विधायक संजय तलवाड़ के सर्मथन की घोषणा की। दूसरी तरफ वार्ड-10 के टिब्बा रोड स्थित मायापुरी में जिला कांग्रेस महासचिव इनाम मलिक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अकाली नेता मो.प्रवेज व आप नेता मो.इलयास अंसारी सैकड़ो साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए । वहीं विधानसभा पूर्वी के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर पंडित ने आप को अलविदा कह कांग्रेस में घर वापिसी की। विधायक संजय तलवाड़ ने लुधियाना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, पार्षद कुलदीप जंडा, हरजिन्द्रपाल सिंह लाली,नरेश उप्पल, सुखदेव बावा,  विनित भाटिया, दीपक उप्पल, उमेश शर्मा, सतीश मल्हौत्रा, गौरव भट्टी, मोनू खिंडा,विपन विनायक, वरिन्द्र सहगल, जगदीश दीशा, विजय कलसी, आशीष टपारिया की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए मुस्लिम नेताओ व अंकुर पंडित का स्वागत कर कांग्रेस में मान-सम्मान देने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक संजय तलवाड़ ने वार्ड-19 में डोर-टू-डोर प्रचार कर गुरु अर्जुन देव नगर में पब्लिक मिंटिग को संबोधित किया। शिवशक्ति कालोनी,गोपाल चौंक, राकेश कालोनी, वार्ड-6 गुरु विहार, ताजपुर रोड स्थित गीता नगर, विश्वकर्मा नगर, नूरवाला रोड डेयरी कंपलैक्स. वार्ड-16 सुखदेव नगर, वार्ड-18 में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर इस अवसर पर साजिद मलिक,परवेज मलिक,ताहिर सलमानी,इल्चाश सलमानी,मफीक मलिक,सद्दाम मलिक,नाजिम सलमानी,जरीफ मलिक,निसार मलिक,रहमान मलिक,आबिद मलिक,सालिम मालिक,पप्पू मलिक, प्रमोद राय, राजन टंडन, इंद्रप्रीत रुबल, दिवेश मक्कड़, कवलजीत सिंह बौबी, कपिल मेहता, हनी, टोनी, मास्टर जी, अनिल कौड़ा, रवि भूषण, बलबीर गुज्जर, सोनू शर्मा, कपिल कोचर, कमल रामपाल शर्मा, कैप्टन मल्हौत्रा, जय शंकर, शाम लाल बग्गा, राजपाल , अमित लाडी, विशाल बतरा, अमनदीप, हरनंद किशोर, लव्ली मनोचा, नवीन, राजीव झमट, जगदीश सेतिया, भोला मेहता, जगदीश, मुकेश बग्गा, अमन मोंगा, गोल्डी, लक्खा व जीता व अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here