कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी और मोबाइल छीनने के गिरोह का किया पर्दाफ़ाश

0
251
कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी और मोबाइल छीनने के गिरोह का किया पर्दाफ़ाश
कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी और मोबाइल छीनने के गिरोह का किया पर्दाफ़ाश

Jalandhar(S.K Verma):कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से नशे की स्पलाई और मोबाइल छीनने में शामिल एक गिरोह का 12 ग्राम ड्रग(समैक) और 27 मोबाइल बरामद करके पर्दाफ़ाश किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में नशे करने वाले लोगों को नशा स्पलाई करने वाला गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि इस पर तुरंत कार्यवाही करते डिप्टी कमिश्नर पुलिस जे.एस.तेजा और ए.सी.पी. वरयाम सिंह की तरफ से एस.एच.ओ. बस्ती बावा खेल परमिन्दर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसकी तरफ से जाल बिछा कर राज नगर के शिव मंदिर के पास से ड्रग स्पलाई करने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया गया।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नशा स्पलाई करने वाले की पहचान सौरव पुत्र प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है जोकि पिछले लम्बे समय से इस अपराध में शामिल था। तूर ने बताया कि नशा स्पलाई करने वाले को पुलिस की तरफ से साल 2021 में दो बार गिरफ़्तार किया गया जिस को ज़मानत पर रहा किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की तरफ से माना गया है कि वह अमृतसर के व्यक्ति काका के संपर्क में आ गया था जो उसे और उसके भाई को नशा स्पलाई करता था।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी की तरफ से यह भी कबूल किया गया है कि वह ख़ुद अकसर नशो का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी होने के कारण मोबाइल छीनने वालों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों से मोबाइल छीनने वालों को नशा दिया करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी से एक टैब के अलावा 27 मोबायल बरामदकिये गए हैं।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की तरफ से इस केस में और पूछताछ की जा इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत घिनौना अपराधिक रुझान है जिस में नशों पर निर्भर लोगों की तरफ से अपनी नशे की ज़रूरत पूरी करने के लिए लोगों से मोबाइल छीने जाते हैं। तूर ने बताया कि जल्द ही इसके दूसरे लिंक होने का खुलासा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से इस मामले की भी जांच की जा रही है कि यह मोबाइल कहां से गुम हुए और कहां रखे गए थे।जालंधर पुलिस की शहर में से जुर्म को ख़त्म करने की वचनबद्धता को दोहराते पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस नेक काम के लिए लोगों का पूर्ण सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नशा बड़ी सामाजिक समस्या है जिसका लोगों के कीमती सहयोग के बगैर हल नहीं किया जा सकता। तूर ने कहा कि लोगों साथ मिलकर हमें नशों की स्पलाई लाइन को ख़त्म करके और ऐसे नशा तस्करों को जेल की सलाखें पीछे भेजकर समाज में से नशे का ख़ात्मा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here