Chandigarh(Sukhprit Singh):टीवी स्टार कॉमेडियन जसविंदर भल्लाके घर में उनके ही घरेलू नौकर द्वाराउनकी माताजी को बंधक बनाकर घर में से लाखों रुपए गहने तथा एक लाइसेंसी रिवाल्वर लूट लिया गया जब लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय जसविंदर भल्ला अपने बाकी परिवार के साथकहीं बाहरशूटिंग पर गए हुए थे और घर पर केवल उनके माताजी ही उपस्थित थेइसी बात का फायदा उठाते हुएघर में रखे हुए एक नए नौकर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया जिस नौकर ने इस वारदात को अंजाम दिया उस नौकर को कुछ ही दिन पहले घर के ही एक नौकर की सिफारिश पर रखा गया था रखे गए नेपाली नौकर का नामभूपेंद्र बताया जा रहा हैकॉमेडियनजसविंदर भल्लाके बयानों परपुलिस नेनौकरोंके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली हैऔर घर के सीसीटीवी कीफुटेज की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया है कि किस प्रकारनेपाली नौकर जसविंदर भल्ला की माताजी की बालियां भी उतार कर ले गए