पंजाब में आयुष्मान योजना का बंद होना भगवंत मान सरकार की बड़ी नाकामी: जीवन गुप्ता

0
231
पंजाब में आयुष्मान योजना का बंद होना भगवंत मान सरकार की बड़ी नाकामी: जीवन गुप्ता
पंजाब में आयुष्मान योजना का बंद होना भगवंत मान सरकार की बड़ी नाकामी: जीवन गुप्ता

Chandigarh(Sourabh Mittal):

 प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों का ईलाज पंजाब के अस्पतालों द्वारा सोमवार से बंद किए जाने पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कड़ा नोटिस लेते हुए कहा कि यह सब पंजाब की भगवंत मान सरकार की नाकामी का एक और स्पष्ट उदहारण है। गुप्ता ने कहा कि इसके बंद होने से पंजाब की जरूरतमंद जनता का बहुत बड़ा नुकसान होगा।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के करीब 45 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा था। लेकिन पिछले पाँच महीनों में कांग्रेस की चन्नी सरकार एवं पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार की नालाईकी और गलत नीतियों के कारण 250 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगी प्राईवेट अस्पतालों को नहीं की गई, जबकि केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का दिया जाने वाला 60% हिस्सा दिया जा चुका है। पंजाब सरकार द्वारा 250 करोड़ से अधिक का भुगतान ना किए जाने के चलते पंजाब के 45 लाख जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2011 की जनगणना के अनुसार देश के 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत शुरुआत के गई थी। इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया गया था। यानी 50 करोड़ लोगों को प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश में हर 12 सेकंड में एक गरीब का मुफ्त ईलाज में हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई इस आयुष्मान योजना का देश की जरूरतमंद एवं गरीब जनता लाभ ले रही है और प्रधानमंत्री मोदी को दुआएं एवं आशीर्वाद दे रही है। लेकिन पंजाब सरकार की नालाईकी एवं गलत नीतियों के चलते पंजाब की जनता इस योजना के लाभ से वंचित हो गई है।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार का हिस्सा 60% तथा राज्य सरकार यानि पंजाब सरकार का हिस्सा 40% था। जिसके तहत पंजाब के 700 के करीब प्राइवेट अस्पतालों को पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का 250 करोड़ से ज्यादा रुपया देना था, जिसे भगवंत मान सरकार द्वारा अभी तक नहीं दिया गया। जिससे प्राइवेट अस्पतालों को अपने खर्च चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंजाब द्वारा सोमवार से आयुष्मान कार्ड धारकों का ईलाज बंद करने की घोषणा कर दी गई है। गुप्ता ने माँग की कि भगवंत मान सरकार पंजाब के प्राईवेट अस्पतालों की रोकी हुई 250 करोड़ रुपए से अधिक की राशि तुरंत जारी करे ताकि पंजाब की जरुरतमंद एवं गरीब जनता को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का लाभ निरन्तर मिलता रहे।

जीवन गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को झूठे वादे करके और झूठे सुनहरे सपने दिखा कर पंजाब की सत्ता हासिल की गई थी, लेकिन अब जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दोनों ही जनता से मुँह छुपाते फिर रहे हैं। ऐसे में भगवंत मान तथा केजरीवाल जनता से किए अपने वादों से ध्यान भटकाने के लिए रोज़ाना नए-नए राजनीतिक खेल रच कर पंजाब की भोली-भली जनता को मुर्ख बनाने में लगे हैं। लेकिन शायद यह दोनों नहीं जानते कि जनता सब कुछ जानती है और सब देख और समझ रही है। जनता इसका जवाब अवश्य देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here