गणतंत्र दिवस के मौके मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी लहराएगे तिरंगा

0
162
गणतंत्र दिवस के मौके मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी लहराएगे तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी लहराएगे तिरंगा

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी 26 जनवरी को गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में 73वें गणतंत्र दिवस समागम मौके राष्ट्रीय झंडा लहराएगें।कोविड मामलों के बढने और सेहत विभाग की तरफ से जारी दिशा- -निर्देशों के मद्देनज़र पूरे समागम को देश भक्ति के जज़बे के साथ कोविड -19 प्रोटोकोल की सख़्ती के साथ पालना करते हुए मनाया जायेगा और इस बार सभा भी सीमित रहेगी। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस ने चल रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए समागम वाली जगह का दौरा करते हुए कहा कि सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकोल की पूरी तरह पालना की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने सम्बन्धित विभागों को सभी ज़रुरी प्रबंधों को पहले ही यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार समागम लोगों की सीमित भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है बशर्ते है कि उनकी तरफ से कोविड वैक्सीन की दोनों ख़ुराक लगवाई जा चुकी हो। उन्होंने आगे बताया कि समारोह दौरान कोई संस्कृतिक और पी.टी. शो नहीं होगा और मुख्य मेहमान राष्रीकृय झंडा लहराएगे, अपना भाषण देंगे और मार्च के पास्ट से सलामी लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here