गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन द्वारा गायों के कल्याण के लिए विधान सभा स्पीकर के साथ मुलाकात

0
251
गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन द्वारा गायों के कल्याण के लिए विधान सभा स्पीकर के साथ मुलाकात
गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन द्वारा गायों के कल्याण के लिए विधान सभा स्पीकर के साथ मुलाकात

Chandigarh(Shubham Garg):

पंजाब गऊ आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा द्वारा गायों के कल्याण और देखभाल के मुद्दों को लेकर पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की गई।

श्री शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान गायों की देखभाल हेतु बिजली, साफ़ पानी, शैड्डों और विशेष तौर पर डाक्टरी इलाज के साथ-साथ गायों सम्बन्धी सैस इक_ा करके राज्य की गौशालाओं को राशि देने संबंधी विचार किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की गौशालाओं को बेहतर बनाने के लिए इनको आत्म-निर्भर बनाने की ज़रूरत की तरफ भी स्पीकर का ध्यान दिलाया गया। उन्होंने बताया कि स्पीकर श्री संधवां ने गायों के कल्याण के लिए किये जा रहे और किये जाने वाले कामों सम्बन्धी बातचीत ध्यान से सुनी और तत्काल मसलों के जल्द हल कराने का भरोसा दिया। चेयरमैन ने कहा कि पंजाब सरकार गायों के कल्याण और गायों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर उनके साथ श्री साधु राम खुसला भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here