सेंट्रल हलके के प्रत्याशी रमन अरोड़ा लोगों से मिल रहा है भारी समर्थन

0
166
सेंट्रल हलके के प्रत्याशी रमन अरोड़ा लोगों से मिल रहा है भारी समर्थन
सेंट्रल हलके के प्रत्याशी रमन अरोड़ा लोगों से मिल रहा है भारी समर्थन

Jalandhar(S.K Verma):जालंधर सेंट्रल हलके के प्रत्याशी रमन अरोड़ा लोगों के दिलों में अपनी छाप बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं भारी बरसात में भी प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं आने दे रहे भारी बरसात में झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को आ रही समस्याओं को जाना और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया चुगिट्टी बाईपास के पास लगे कूड़े के ढेर से वहां के लोग बहुत परेशान थे उनकी परेशानी जानने के लिए जब रमन अरोड़ा मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनको अपनी परेशानी बताते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेस के विधायक ने आज तक उनकी परेशानियों की कोई सुध बुध नहीं ली गंदगी से आसपास बीमारी का खतरा हर समय बना रहता है आने-जाने वालों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है कई लोग तो गंदगी के कारण बीमार भी हो चुके हैं लेकिन विधायक महोदय ने उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं की ऐसा ही कहना सूर्य एनक्लेव के निवासियों का था कि मेन रोड पर चौराहे के बीच बना सीवरेज पिछले काफी सालों से हर समय भरा रहने के कारण उसमें हर समय गंदा पानी निकलता रहता है और आसपास के घरों के आगे खड़ा रहता है जिससे कि वहां से निकलने वालों का बहुत बुरा हाल होता है लोग मजबूरी के मारे बीमारियों के खतरे में वहां से अपने बच्चों व घर के सदस्यों के साथ निकलते हैं कईयों का तो कहना है कि हम शर्म के मारे अपने जूते हाथ में पकड़ कर वहां से निकलने को मजबूर हो जाते हैं आज तक विधायक ने उस सीवरेज का कोई हल नहीं करवाया इस बार यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा को मौका देंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी ही मात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के हितों के बारे में सोचती है और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जो जो कहा है करके दिखाया है पंजाब में भी उन्होंने बहुत गारंटी दी है हमें पूर्ण विश्वास है कि वह हमारे शहर व पंजाब का विकास करेंगे और हर घर परिवार को हर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे रमन अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के राज में जालंधर का बहुत बुरा हाल है जिसकी तस्वीरें जालंधर के हर नागरिक से छुपी नहीं है इसलिए लोग वोट डालने से पहले एक बार शहर में लगे हुए गंदगी के ढेर सीवरेज के गंदे पानी की समस्या वह टूटी हुई सड़कों को ध्यान में जरूर रखें और इस बार “आप” पार्टी को वोट डालें ताकि केजरीवाल व भगवंत मान ने शहर के विकास के लिए जो 10 गारंटी दी है उसका फायदा आप सभी को मिल सके इस बार आप एक मौका हमें दें 5 साल हम आपके सेवक बनकर काम करेंगे डोर टू डोर प्रचार में रमन अरोड़ा को सेंट्रल हलके में भरपूर समर्थन मिल रहा है मानो ऐसा लगता है कि सेंट्रल हल्के के लोगो ने चुनाव से पहले ही उन्हें विजय घोषित किया हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here