Kapurthala(Gaurav Maria):आम आदमी पार्टी की हल्का कपूरथला उम्मीदवार मंजू राणा पूर्व अतिरिक्त सेक्शन जज ने कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर किया गलत शब्दावली इस्तेमाल करने का केस दायर कर दिया है सी जे एम् माननीय जसबीर सिंह की अदालत में आज मंजू राणा के वकील सुकेत गुप्ता और मणित मल्होत्रा ने जिरहा की ओर जिसके बाद कोर्ट ने थाना सिटी स्टेटस रिपोर्ट काल कर ली है और अगली तारीख 1 फरवरी डाली है।

