सीएआई – 2 की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
207
सीएआई - 2 की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सीएआई - 2 की टीम ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Jalandhar(S.K Verma):देहात पुलिस की सीएआई 2 की टीम ने नशे के सौदागरों पर नकेल कसते हुए 1 युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। जानकारी देते हुए एस पी कनवर प्रीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी हरिंदर गिल व प्रभारी पुष्प बाली द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम ने थाना फिल्लौर के अधीन आते गन्ना पिंड से नूरमहल रोड पर मोटरसाइकल पर आते हुए युवक को काबू किया। शशिकांत की उम्र 21 साल है ओर वह पेप्सी कम्पनी में काम करता है। जिस के पास से सीआईए स्टाफ-2 जालंधर देहाती ने 115 ग्राम हेरोइन, 6 किलो गांजा, 63,500 रूपए ड्रगमनी, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक कंडा भी बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शशिकांत उर्फ ​​शशि पुत्र पदन बहादुर निवासी नाहर कंडा पंज ढेरा, जगत पुरा, थाना फिल्लौर रूप के रूप में हुई है।थाना फिल्लौर जिला जालंधर देहाती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here