सी.ई.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट की जल्द शुरुआत के लिए सी.एल.आर.आई. द्वारा माँगी जानकारी उपलब्ध करवाई:घनश्याम थोरी

0
198
सी.ई.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट की जल्द शुरुआत के लिए सी.एल.आर.आई. द्वारा माँगी जानकारी उपलब्ध करवाई:घनश्याम थोरी
सी.ई.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट की जल्द शुरुआत के लिए सी.एल.आर.आई. द्वारा माँगी जानकारी उपलब्ध करवाई:घनश्याम थोरी

Jalandhar(S.K Verma):

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज डिपार्टमैंट फार परमोशन आफ इंडस्ट्री और इंटरनल ट्रेड (डी.पी.आई.आई.टी.), को कामन इफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट की अपग्रेडेशन के लिए एस.पी.वी. को अपनी पहली किस्त जारी करने की अपील की जिससे इस प्रोजैक्ट को बिना किसी देरी से शुरू करवाया जा सके।


डिप्टी कमिश्नर -कम -चेयरमैन, अंतरिम समिति, पंजाब इफलूऐंट ट्रीटमेंट सोसायटी (पी.ई.टी.ऐस) फार टैनरीज़ ने अतिरिक्त सचिव, डी.पी.आई.आई.टी. राजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता मे टैनरी सी.ई.टी.पी. अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई बैठक में हिस्सा लेते हुए बताया कि एस.पी.वी. को पहली किस्त जारी करने ख़ातिर डी.पी.आई.आई.टी. को सिफ़ारशें करने के लिए सैंट्रल लैदर रिर्सच इंस्टीट्यूट (सी.ऐल.आर.आई.), चेननेई की तरफ से माँगी गई सारी जानकारी मुहैया करवा दी गई है जिससे सी.ई.टी.पी. दे अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट को बिना किसी देरी से शुरू किया जा सके।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 102.21 लाख रुपए की अपनी पहली किस्त के हिस्से के तौर पर पहले ही 153 लाख रुपए जारी किये जा चुके हैं, जिसमें से 143.80 लाख रुपए का प्रयोग ऐस.पी.वी. की तरफ से हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के अंतर्गत मिक्सिंग -कम -डाईल्यूशन टेक के निर्माण के लिए की गई है। इसी तरह लाभपातरियों (इंडस्ट्री) की तरफ से अपने हिस्से बनते 102.21 लाख रुपए के अंतर्गत अगस्त, 2021 में 102.84 लाख जमा करवाए गए हैं। उन्होंने सी.ई.टी.पी. प्रोजैक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए डी.पी.आई.आई.टी. को ऐस.पी.वी. को 476.97 लाख की अपनी पहली किस्त जारी करने की अपील की जिससे सी.ई.टी.पी. के प्रवानित अपग्रेडेशन प्रोजैक्ट को लागू किया जा सके। इस अवसर पर ऐस.पी.वी के नोडल अधिकारी और पी.ई.टी.ऐस फार टैनरीज़ के प्रशासकी अधिकारी के.सी. डोगरा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here