Jalandhar(S.K Verma):भाजपा जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज चन्नी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अगर देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वह पंजाब के आम जनमानस को क्या सुरक्षा देगी। सुशील शर्मा ने कहा कि मोदी जी की सुरक्षा में सेंध लगाकर पंजाब सरकार ने भारतीय संविधान की भी उल्लंघनना की है। पंजाब की कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी को जितना दबाने की कोशिश करेगी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उससे दुगनी ताकत से पंजाब में कमल का फूल खिलाने का कार्य करेंगे। शर्मा ने कहा कि जिस तरह पंजाब की कांग्रेस सरकार की शह पर पूरे प्रदेश में जो आज गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला गया है उस मैं पंजाब सरकार की संलिप्तता पूरी तरह से साबित होती है