

Jalandhar(S.K Verma):बसपा व शिरोमणि अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार कैंट हल्के से जगबीर सिंह बराड़ अपनी पत्नी के साथ RTA राजीव वर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा डीसी काम्प्लेक्स पहुँचे। इस दौरान उनके समर्थक भी पहुँचे। पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कैंट हल्के में बहुत सारे काम अभी भी पेंडिंग पड़े है। कैंट हल्के में बहुत से इलाकों में सड़कें टूटी पड़ी है। इस चुनाव में मुकाबला देखनें योग्य होगा।