Kartarpur(Sukhprit Singh):आज 114b वाहिनीद्रुत कार्य बलके 70 कार्मिकों को सीएचसी करतारपुर के सहयोग सेपूरे 9 महीने के बादकरोना संक्रमण वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई इस दौरान श्री मनीष कुमार मीणा कमांडेंट 114 बटालियन ने सभी कार्मिकों को करोना से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया इस अवसर पर 114b वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थेइस मौके परसीएचसी करतारपुरके कर्मचारियों का बूस्टर डोज लगाने के लिए धन्यवाद भी किया गया