Breaking News:दिल्ली में मिला बम मौके पर बुलाया गया बम स्क्वायड तथा दमकल विभाग मचा हड़कंप

0
228
दिल्ली में मिला बम मौके पर बुलाया गया बम स्क्वायड तथा दमकल विभाग मचा हड़कंप
दिल्ली में मिला बम मौके पर बुलाया गया बम स्क्वायड तथा दमकल विभाग मचा हड़कंप

New Delhi (Sukhprit Singh):राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में एक लावारिस बैग में बम मिलने सेलोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया लावारिस बैग का पता चलते हीकिसी ने10:30पर पीसीआर को सूचना दी कुछ ही देर में एनएसजी की टीम बम स्क्वायड और दमकल विभाग की गाड़ियांतुरंत मौके पर पहुंचने शुरू हो गई बम निरोधक दस्ते नेकिसी तरह लावारिस बैग को खोलाजिसमें से बम बरामद हुआ बम स्क्वायड द्वाराउसे मौके पर निष्क्रिय करने की कोशिश की गईपरंतु निष्क्रिय ना होता देख उसे एक गड्ढे में डालकर छोटे से धमाके के साथ डिफ्यूज किया गया गौरतलब है कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग तथा बम स्क्वायड मौके पर पहुंच गए थे और पहुंचते ही इलाके को सील कर दिया गया लोगों को वहां से हटा दिया गया पूरे इलाके को घेर लिया गया और बम को निष्क्रिय करने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि पता चल सके कि आखिर यह बैग कहां से आया जल्द ही बम रखने वाले संदिग्ध लोगों का पता लगा लिया जाएगा पुलिस के आला अधिकारी इसकी जांच पड़ताल में लग गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here