बॉडीबिल्डर की हुई करोना से मौत जालंधर के इलाके में दहशत का माहौल

0
168
बॉडीबिल्डर की हुई करोना से मौत जालंधर के इलाके में दहशत का माहौल
बॉडीबिल्डर की हुई करोना से मौत जालंधर के इलाके में दहशत का माहौल

Jalandhar(Sukhprit Singh):जालंधर शहर में आए दिन करो ना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है करो ना धीरे-धीरे लोगों के लिए घातक होता जा रहा है जालंधर में एक कोरोना पॉजिटिव युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है सूत्रों के अनुसार जालंधर के लक्ष्मीपुरा में रहने वाले लगभग 34 वर्षीय उम्र की युवक कीकरो ना से मौत हो गई है युवक के परिवार वालों के अनुसार करीब तीन-चार दिन पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी उसके बाद उसे डॉक्टर मनीष खुराना से चेक कराया गया तो पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू तथा करोना होने की आशंका है इसलिए उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया जहां rt-pcr टेस्ट के द्वारा पता चला कि वह युवक करो ना पॉजिटिव है बाद में उस युवक की मृत्यु हो गई जबकि लोगों के अनुसार वह युवक जिम जाता और एक्सरसाइज करके खुद को बहुत ही फिट रखता था उसके परिवार में उसकी एक बेटी व पत्नी है डील डॉल वाले इस युवक कीअकस्मात मृत्यु से उसके इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here